नोटबंदी के दौरान राबड़ी के अकाउंट में जमा हुए थे 10 लाख, सीबीआई ने की पूछताछ

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने मंगलवार (22 मई, 2018) को पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पहुंची, जहां उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से नोटबंदी के बाद बिहार अवामी को-अपरेटिव बैंक में करीब दस लाख रुपए जमा कराने के मामले में पूछताछ की गई। पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सीबीआई की चार सदस्यीय टीम दोपहर के वक्त पहुंची और करीब 20 मिनट के बाद वहां से रवाना हो गई। उस दौरान राबड़ी के पति और राजद प्रमुख लालू प्रसाद भी मौजूद थे, जो करोड़ों रूपए के चारा घोटाले से जुड़े मामलों में अस्थाई जमानत पर रिहा हैं। लालू प्रसाद के करीबी विधायक और राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले राबड़ी देवी को बिहार अवामी सहकारी बैंक के खिलाफ मनी लॉंड्रिंग के एक मामले में सीबीआई की ओर से नोटिस मिला था जिसमें एजेंसी उनका बयान रिकार्ड करना चाहती थी।

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने राबड़ी देवी से 10 लाख रुपए जमा कराने के मामले में बतौर गवाह उनसे पूछताछ की है। इस मामले में कुछ दस्तावेजों पर भी सीबीआई ने उनके हस्ताक्षर लिए हैं। भोला ने आगे बताया कि राबड़ी ने सीबीआई टीम के समक्ष अपने आयकर रिटर्न सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज पेश किए जिससे अधिकारी संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि सीबीआई के अफसर परिवार के किसी अन्य सदस्य से कोई बात किए बिना लौट गए। बिहार अवामी सहकारी बैंक के अध्यक्ष अनवर अहमद हैं जो कि कभी लालू के विश्वासपात्र माने जाते थे। वह बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे।

बता दें कि लालू जहां चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में सजायाफ्ता हैं वहीं उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी पुत्री मीसा भारती और छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव से रेलवे में होटल के बदले भूखंड सहित कई अन्य मामलों में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग द्वारा पूर्व में पूछताछ की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *