पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय दर्जा: नीतीश की मांग नहीं हुई पूरी, टि्वटर यूजर बोले-मोदी नहीं भूले अपना अपमान

पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि वो इस गौरवशाली अतीत वाले विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दें लेकिन पीएम ने यह कहकर मामले को टाल दिया कि केंद्र सरकार सेंट्रल यूनिवर्सिटी से भी बड़ी चीज देने जा रही है। पीएम मोदी ने एलान किया कि केंद्र सरकार देश के 10 सरकारी और 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को पांच सालों के लिए 10,000 करोड़ रुपये देगी। इससे यूनिवर्सिटी का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। अब सोशल मीडिया पर लोग चुटकी ले रहे हैं और तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है, “नीतीश-मोदीजी में लगता है कम्युनिकेशन गैप हो गया। पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल का दर्जा नहीं देना था तो नीतीश से इतना आग्रह नहीं करवाना था।” दूसरे यूजर ने लिखा है, “पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को उनकी औकात दिखा दिया है। वो अपने अपमान को अभी तक नहीं भुले हैं।”

राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने भी ट्वीट किया है, “पटना यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्र होने के नाते मुझे भी पीएम मोदी से बहुत सारी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने निराश कर दिया। विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देने का यह उपयुक्त समय और स्थान था।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “नीतीश जी ने हाथ जोड़कर अनुरोध किया मगर पीएम सपना दिखाकर चले गए।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *