पाकिस्तान में ‘पद्मावत’ का रास्ता साफ, खिलजी के रोल पर हो रहा था विरोध

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ आज पूरे देश भर में रिलीज होने जा रही है। इसी दौरान सेंसर बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ के पाकिस्तान में रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है। इस्लामाबाद से मुबाशीर हसन का कहना है, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर(सीबीएफसी) ने फिल्म ‘पद्मावत’ को लोगों की धार्मिक भावनाओं में खरा पाया है, इसलिए फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज करने की इजाजत मिल गई है। बता दें कि फिल्म पद्मावत भक्तिकाल के निर्गुण प्रेमाश्रयी धारा के महाकवि मलिक मोहम्मद जाययी की कालजयी रचना ‘पद्मावत’ पर आधारित है।

फिल्म ‘पद्मावत’ को ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया गया है। पाकिस्तान के कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स के अनुसार, फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी के निगेटिव रोल को लेकर संदेह था। जब इस संबंध में मीडिया ने हसन से सवाल किया तो उन्होंने कहा, सीबीएफसी कभी कला, क्रिएटिविटी और हेल्दी एंटरटेनमेंट को लेकर कभी पक्षपात नहीं करता। फिल्म को सीबीएफसी के प्रोफेसर वकार अली शाह, चेयरमैन, डिपार्टमेंट के इतिहास, कायदे आजम यूनिवर्सिटी के नियमों को ध्यान में रखकर ही ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया गया है।

हसन ने बताया, ” सह-सदस्यों को वोटिंग करने का कोई अधिकार नहीं होता, वह सिर्फ सुझाव दे सकते हैं। फिल्म ‘पद्मावत’ पूरे विश्व में रिलीज होने के लिए तैयार है।” पाकिस्तान के की-फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स सतीश रेड्डी का कहना है, ”फिल्म पद्मावत के पहले हफ्ते में अच्छी ओपनिंग होने की उम्मीद है। हालांकि भारत में फिल्म को रिलीज होने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।” फिल्म की हिरोइन दीपिका पादुकोण ने मीडिया से बातचीत में कह चुकी हैं, वह फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनके लिए यह जश्न मनाने का समय है। फिल्म की कमाई को लेकर दीपिका ने कहा, मुझे फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *