APTET Hall Ticket 2018: आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द! जानिए पूरा शेड्यूल

आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (APTET) के प्रवेश पत्र जल्द जारी किए जाएंगे। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभ्यर्थी जल्द ही अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें प्रवेश पत्र बुधवार (24 जनवरी) 2018 को जारी होने थे लेकिन अभी तक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड नहीं किए गए हैं।
कमीशन ऑफ स्कूल एजुकेशन, आंध्र प्रदेश सरकार की वेबसाइट से अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र हासिल कर सकेंगे। बता दें वेबसाइट पर उपलब्ध रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र 24 जनवरी से जारी होने थे लेकिन इसमें विलंब हो गया है। वेबसाइट पर अभी तक प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में कोई नई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एडमिट कार्ड कभी भी जारी हो सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे कमीशन ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें।

गौरतलब है कमीशन ऑफ स्कूल एजुकेशन, आंध्र प्रदेश सरकार ने परीक्षा को लेकर रिवाइज्ड शेड्यूल 12 जनवरी को जारी किया था। नए शेड्यूल के मुताबिक, एडमिट कार्ड 24 जनवरी को जारी होने थे। वहीं परीक्षा (पेपप I और II ) 5 से 15 फरवरी 2018 तक आयोजित होगी। पहले सेशन की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5 बजे तक चलेगी। पहले सेशन में पेपर 1 और दूसरे सेशन में पेपर 2 की परीक्षा होगी। वहीं प्रारंभिक उत्तरकुंजी और उस पर आपत्ति, 16 फरवरी से करा सकेंगे। अंतिम उत्तरकुंजी 24 फरवरी को जारी होंगी। वहीं फाइनल रिजल्ट्स 26 फरवरी को घोषित होंगे। चलिए अब आपको बताते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सही तरकी।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका
सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाएं। प्रवेश पत्र जारी होने पर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। अपनी डीटेल्स भरें। सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *