प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो का चैनल यूट्यूब ने किया ब्लॉक, मोदी सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस होती थीं लाइव
यूट्यूब ने प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (PIB) के यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चैनल 16 जून से ब्लॉक है। पीआईबी के इस ऑफिशियल चैनल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव प्रसारण किया जाता है। दूसरे इवेंट्स भी चैनल पर लाइव किए जाते थे। खास बात यह है कि यूट्यूब चैनल ऐसे समय में ब्लॉक किया गया है जब केंद्र सरकार के चार पूरे होने के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। सरकारी उपलब्धियां जनता तक पहुंचा रहे हैं। यूट्यूब पर पीआईबी के करीब 1.5 लाख सब्सक्राइबर है। चैनल पर 3,500 से ज्यादा वीडियो को अबतक अपलोड किया जा चुका है। साल 2011 में चैनल की शुरुआत होने के बाद से इसके वीडियो को करीब डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है। हालांकि अब चैनल पर कोई भी वीडियो अपलोड नहीं किया जा सकता है और ना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव की जा सकती है। यहां तक पूराने वीडियो को भी अब नहीं देखा जा सकता है।
पीआईबी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक चैनल में कोई तकनीकी खराबी आ गई है जिसकी वजह से यूजर्स वीडियो एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मामला यूट्यूब इंडिया के संज्ञान में लाया गया है। कोशिश की जा रही है चैनल जल्द से जल्द दोबारा शुरू हो। सूत्र ने आगे बताया कि दुनियाभर के कई मशहूर यूट्यूब चैनलों को भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है। बता दें कि जब चैनल पर मौजूद किसी वीडियो लिंक पर क्लिक किया गया। इसमें वीडियो चलने की बजाए लिखा आ रहा है कि वीडियो भारत में उपलब्ध नहीं है।
यूट्यूब इंडिया के प्रवक्ता ने बताया सीमित संख्या में साइटों पर वीडियो ब्लॉक कर दिए गए हैं, क्योंकि हमने अपने साथियों के अनुबंधों को अपडेट किया है। पीआईबी के वीडियो दोबारा ऑनलाइन उपलब्ध हो सके इसपर काम किया जा रहा है। दूसरी तरफ पीआईबी सूत्रों का कहना है कि मामले में यूट्यूब इंडिया से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। वीडियो ब्लॉक कर दिए गए हैं।