प्रो-कबड्डी लीग-6: आज से, 12 टीम 1 ट्रॉफी
नई दिल्ली: प्रो-कबड्डी लीग का छठा सीजन रविवार से शुरू हो रहा है. इस बार 12 टीमें तीन माह के रोमांचक सफर में खिताब के लिए संघर्ष करती नजर आएंगी. लीग के मुकाबले 12 राज्यों में खेले जाएंगे. लीग का पहला मैच गत चैंपियन पटना पायरेट्स और मेजबान तमिल थलाइवाज के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. इसी दिन पूर्व चैंपियन यू मुंबा और पुणेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा.
गत चैंपियन पटना पाइरेट्स एक बार फिर अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी ‘डुबकी किंग’ प्रदीप नरवाल के दम पर अपना खिताब बचाने उतरेगी, जो पिछले तीन सीजन से उसके पास है. दीपक नरवाल, विकास काले, जवाहर डागर जैसे खिलाड़ी प्रदीप का साथ देंगे.
पिछले सीजन में शामिल हुई चार नई टीमों में से निकलकर फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने अपने बेहतरीन रेडर सचिन और महेंद्र राजपूत को रीटेन किया है. इसके अलावा, उसने के. प्रपंजन, परवेश बैंसवाल, हादी ओस्त्रोक को अपने साथ जोड़ा है. पिछले सीजन में अति-आत्मविश्वासी होकर खिताब हारने वाली गुजरात इस बार इस गलती को नहीं दोहराएगी और उसका लक्ष्य खिताब के अपने अधूरे सफर को पूरा करना होगा.