बेशर्म’ स्टार ऋषि कपूर ने फीमेल ट्विटर यूजर को डायरेक्ट मेसेज पर दी गाली!
बॉलीवुड सेलेब्स का ट्विटर पर ट्रोल होना आजकल आम हो गया है। आए दिन कोई न कोई स्टार अपने विवादित बयानों से ट्विटर पर ट्रोल होता है। पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा चोपड़ा ट्निटर पर ट्रोल हो रही थीं अब ऋषि कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। मामला ये है, कि ऋषि कपूर ने ट्विटर के डायरेक्ट मेसेज में एक फीमेल यूजर के लिए अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया। वही मेसेज स्क्रीन शॉर्ट के तौर पर महिला ने जगजाहिर कर दिया। अब इसके बाद जब बाकि ट्विटर यूजर्स ने इसे देखा तो मानो ऋषि कपूर के कॉमेंट बॉक्स पर कॉमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। कई लोगों ने इस बात का जवाब दिया और विरोध किया। तो कई लोग मामले में ऋषि कपूर के साथ उन्हें सपोर्ट करते नजर आए।
पिछले काफी वक्त से ऋषि कपूर इस स्क्रीन शॉर्ट को लेकर ट्रोल हो रहे थे। वहीं अब ऋषि कपूर ने भी इस पर अपनी तरफ से जवाब दिया है। ऋषि ने देर रात ट्विटर पर लिखा, ‘रबिश, मैं अभी ये सारे ट्वीट्स देख रहा हूं। यह ट्वीट्स मुझे अब्यूज कर रहे हैं। मैं कोई संत नहीं हूं। मैं रिएक्ट करूंगा और वह भी आपकी ही जुबान में रिएक्ट करूंगा। तो अपनी शिकायतें अपने पास रखिए। टिट-फॉर-टैट।’
बता दें, यह सारा मामला तब शुरू हुआ जब एक यूजर ने ऋषि कपूर द्वारा भेजा गया उसे एक मेसेज का स्क्रीन शॉर्ट सार्वजनिक कर दिया। यह कथित तौर पर एक अब्यूजिव मेसेज का स्क्रीन शॉर्ट था जो पोस्ट किया गया। इसको लेकर कई लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। शिवानी चौहान नाम की इस यूजर ने बिना शर्म के यह स्क्रीन शॉर्ट सबके आगे रख दिया और साथ ही पोस्ट कर लिखा ‘@chintskap ने खानदानी मेनर्स दिखाए।’
दरअसल 13 सितंबर को राहुल गांधी ने बर्कले में वंशवाद पर एक बयान दिया था। वहींइस पर ऋषि कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा था भारतीय सिनेमा के 106 सालों में से 90 सालों तक कपूर्स परिवार का योगदान रहा है। भगवान की कृपा है, आज हम चौथी पीढ़ी में हैं और जनता ने उन्हें मेरिट के चलते चुना है। यह पोस्ट ट्विटर पर शेयर करने के बाद इस पर लोगों के कॉमेंट आने लगे। वहीं शिवानी नाम की यूजर ने भी ऋषि के इस पोस्ट पर कॉमेंट किया। यूजर ने लिखा, ‘जनता अभी बेशर्मी से उभरी नहीं है। यहां आप मेरिट मेरिट चिल्ला रहे हैं।’