ब्रिटेन की पाबंदी सूची में दाऊद इब्राहीम एकलौता भारतीय नागरिक

ब्रिटेन की ओर से जारी नई वित्तीय प्रतिबंध वाली सूची में भारत का सबसे वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहीम एकमात्र ‘भारतीय नागरिक’ है। इस सूची में माफिया सरगना दाऊद के 21 उपनाम भी सूचीबद्ध हैं। माफिया सरगना का नाम ब्रिटेन के वित्त विभाग की सोमवार को जारी की गई ‘कनसॉलिडेटेड लिस्ट आॅफ फाइनेंशियल टार्गेट्स इन द यूके’ में है। इसमें पाकिस्तान में उसके तीन दर्ज पते भी हैं जहां वह कथित रूप से रहता है। कासकर दाऊद इब्राहीम के बारे में दर्ज है कि वह मकान नंबर 37, स्ट्रीट नंबर 30 डिफेंस हाउस्ािंग अथॉरिटी, कराची, नूराबाद, कराची पाकिस्तान (पर्वतीय क्षेत्र में आलीशान बंगला) और वाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, क्लिफ्टन, कराची, (पाकिस्तान) में रहा है।

रिकार्ड में चौथा पता पिछले वर्ष तक हाऊस नंबर 29, मरगल्ला रोड, एफ 6:2 स्ट्रीट नंबर 22, कराची, पाकिस्तान था जो अब रिकार्ड में नहीं है। दाऊद मुंबई में 1993 के बम विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी है जिसमें करीब 260 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हो गए थे। बम विस्फोटों के बाद वह देश से भाग गया था और माना जाता है कि वह पाकिस्तान में छुपा हुआ है। पाकिस्तान देश में उसके मौजूद होने से लगातार इनकार करता है। रिकार्ड में उसका जन्मस्थान महाराष्ट्र के रत्नागिरि के खेर में दर्ज है और उसकी राष्ट्रीयता एक भारतीय पासपोर्ट के साथ ‘भारतीय’ दर्ज है जिसे बाद में भारत सरकार ने रद्द कर दिया था। इसमें उसके द्वारा प्राप्त किए गए और दुरुपयोग किए गए भारतीय और पाकिस्तानी पासपोर्ट की सूची है। उसके पिता का नाम शेख इब्राहीम अली कासकर, मां का नाम अमीना बी, पत्नी का नाम महजबीन शेख है। इसमें इब्राहीम द्वारा इस्तेमाल किए गए 21 उपनाम भी दर्ज हैं। इनमें अब्दुल, शेख, इस्माइल, अब्दुल अजीज, अब्दुल हमीद, अब्दुल रहमान जैसे नाम शामिल हैं। वित्तीय प्रतिबंध वाली सूची में लिट्टे, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठन भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *