भारतीय तटरक्षक में यांत्रिक पदों पर नियुक्ति, इस तारीख से करें आवेदन
भारतीय तट रक्षक में नए यांत्रिक पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2018 है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होगी। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से जुड़ी अपनी सारी तैयारी पूरी कर लें। भर्तियां कितने पदों पर होगी यह अभी तय नहीं किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवेल-5 के हिसाब से यानी 29200 रुपये का वेतन प्रतिमाह मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक का 10वीं पास और इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक और टेलिक्म्यूनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य है। इंजीनियरिंग डिप्लोमा ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन (AICTE) से मान्यता प्राप्त होना चाहिए और आवेदक ने न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल किए हों।
सिर्फ 18 से 22 वर्ष की उम्र के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं। भर्तियां विभिन्न राज्यों के लिए की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन ज्यादा फीसदी अंक, लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जाम के आधर पर होगा। आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं चुकानी होगी। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर 12.01.2018 से कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें यह नोटिफिकेशन: https://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10119_41_1718b.pdf.