भारत की शान पीवी सिंधू विश्व चैंपियन बनने से बस एक कदम दूर
ग्लास्गो, रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता शटलर पीवी सिंधू ने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर भारत के पहले स्वर्ण पदक की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता 22 वर्षीय सिंधू ने शनिवार को 47 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की चेन यूफेई को 21-13, 21-10 से पराजित कर पहली बार इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
चेन ने पहले गेम में सिंधू को जरूर कुछ टक्कर दी, लेकिन दूसरे गेम में सिंधू ने पूरी तरह अपना दबदबा बनाए रखा। अब खिताब के लिए सिंधू का सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा, जिन्होंने साइना नेहवाल को मात दी।
सिंधू और चेन के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में सिंधू और चेन ने एक-एक जीता था। हैदराबादी खिलाड़ी सिंधू इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय शटलर हैं। उनसे पहले 2015 में साइना नेहवाल फाइनल में पहुंची थीं। हालांकि उन्हें कैरोलिन मारिन से हार रजत से ही संतोष करना पड़ा था।