मोहम्मद शमी के बाद अब इस क्रिकेटर की पत्नी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
बांग्लादेश के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी मोसाद्देक हुसैन अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के कारण विवादों से घिर गए हैं। हुसैन की पत्नी शर्मिन समीरा उषा ने उन पर घरेलू हिंसा और दहेज के आरोप लगाए हैं। शर्मिन का दावा है कि हुसैन और उनके परिवार के सदस्यों लगातार दहेज के लिए उन्हें परेशान कर रहे हैं। बता दें कि छह साल पहले ही हुसैन ने अपनी रिश्ते की बहन शर्मिन समीरा उषा से शादी की थी। यूएई में 13 से 28 सितंबर तक होने वाले 50 ओवर के एशिया कप में संभावित खिलाड़ियों में हुसैन का नाम भी शामिल था, लेकिन अगर वह इस मामले में फंसते हैं तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसा पहली बार नहीं है कि मैदान से बाहर बांग्लादेशी खिलाड़ी इस तरह के मामलों में फंसा हो। इससे पहले बांग्लादेशी ऑलराउंडर सब्बीर रहमान के ऊपर भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। सब्बीर बच्चे से मारपीट और सोशल मीडिया पर फैन को धमकाने का आरोप झेल चुके हैं।
बीडीएन्यूज़ 24 के अनुसार हुसैन अपनी पत्नी शर्मिन समीरा उषा को दहेज के लिए परेशान करता है। दहेज न मिलने 15 अगस्त (बुधवार) को हुसैन ने शर्मिन को घर से बाहर भी निकाल दिया। शर्मिन के वकील रेज़ौल करीम दुलल के मुताबिक 15 अगस्त को 1 मिलियन (दस लाख रुपये) नहीं मिलने के कारण शर्मिन को घर से बाहर निकाल दिया गया। शर्मिन के भाई का कहना है कि बांग्लादेश की इंटरनैशनल टीम में शामिल होने के बाद हुसैन के व्यवहार में एकदम से बदलाव आ गया।
वहीं इन मामलों को हुसैन के भाई मोसबबर हुसैन ने बेबुनियाद बताया। बता दें कि हुसैन बांग्लादेश की तरफ से दो टेस्ट, 8 टी-20 और 21 वनडे मैच खेले हैं। हुसैन के बल्ले से टेस्ट में 104, वनडे 302 और टी-20 में 113 रन निकले हैं। टीम को एशिया कप में उनसे काफी उम्मीदें होंगी।