शर्मनाक: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी पर मोदी समर्थकों का हमला
शुक्रवार को राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों में आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद गुजरात में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए गुजरात पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भाजपासमर्थकों ने हमला कर दिया. इस हमले में राहुल बाल-बाल बचे.
राहुल गांधी की कार पर बीजेपी समर्थकों ने पथराव किया. इस दौरान उनकी कार की पिछली सीट से बगल में लगा कांच टूट गया. बनासकांठा के एसपी ने बताया कि पत्थर उसी तरफ लगा जिस तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बैठे हुए थे. राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले में कांग्रेसी नेता भरत सिंह सोलंकी घायल हो गए हैं.
बनासकांठा के एसपी के मुताबिक जिस व्यक्ति ने राहुल गांधी की कार पर पत्थर फेंका था उसे हिरासत में ले लिया गया है. कांग्रेस ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसके लिए सीधे-सीधे बीजेपी को जिम्मेदार बताया है.
बनासकांठा में राहुल गांधी ने कहा, ‘आप सभी के बीच आना चाहता था और यही कहना चाहता था कि कांग्रेस पार्टी आप सब के साथ है.’ राहुल गांधी ने कहा कि वह बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों के साथ हैं लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं.