श्रीलंका को लगा एक और बड़ा झटका, धनुष्का के बाद अब कप्तान मैथ्यूज को लेकर आई ये खबर

बार-बार चोटिल होने वाले श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि वह रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में गेंदबाजी नहीं करेंगे। मैथ्यूज को जनवरी में वनडे टीम का फिर से कप्तान बनाया गया था लेकिन उन्हें कई बार बार चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से पहले भी उन्हें कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रहना पड़ा था। हरफनमौला मैथ्यूज ने 196 वनडे में 114 विकेट चटकाए हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह गेंदबाजी कर फिर से चोटिल होने का खतरा मोल नहीं लेना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस श्रृंखला में गेंदबाजी नहीं करूंगा। उम्मीद है कि नेट पर गेंदबाजी करना शुरू करू और देखू कैसा महसूस होता है।’’

मैथ्यूज को उम्मीद है कि टीम 2017 के खराब प्रदर्शन से उबरकर अच्छा प्रदर्शन करेगी। 31 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हम सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। हमने टेस्ट श्रृंखला से बहुत अच्छी शुरूआत की हैं और उस लय को एकदिवसीय में भी जारी रखना चाहेंगे।

Rohit sharma, rohit sharma look, rohit sharma in america, rohit sharma news, rohit sharma news, indian cricket news, ritika sajdeh, cricket, cricket news, cricket latest news, sports news, sports latest news

धनुष्का गुणाथिलिका पर पहले ही लग चुका है बैन: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बल्लेबाज धनुष्का गुणाथिलका को छह मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। धनुष्का को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। बोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर में भी गुणाथिलका को खराब व्यवहार के कारण सीमित ओवरों के छह मैचों से प्रतिबंधित कर दिया था। इसके अलावा वार्षिक अनुबंध का 20 प्रतिशत हिस्सा भी उन्हें गंवाना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *