साथ आएंगे मायावती-अखिलेश? पोस्‍टर में बसपा से हुई बड़ी चूक, पता चला तो डिलीट किया ट्वीट

राष्‍ट्रीय राजनीति में महागठबंधन के एक दल जेडीयू के छिटकने के बाद, बाकी विपक्षी दलों ने साथ आना शुरू कर दिया है। इसमें दिलचस्‍प बात ये है कि उत्‍तर प्रदेश की स्‍थानीय राजनीति में एक-दूसरे की धुर विरोधी रहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी एक मंच पर आने को तैयार हैं। बसपा के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल द्वारा जारी किए गए एक पोस्‍टर में पार्टी सुप्रीमो मायावती के आदमकद कट-आउट के साथ सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव भी नजर आ रहे हैं। इसमें लिखा गया था कि ‘सामाजिक न्‍याय के समर्थन में विपक्ष एक हो।’ अखिलेश के अलावा राजद नेता व बिहार के पूर्व उप-मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव व पिता लालू यादव, नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी मगर अब लालू से पींगे बढ़ा रहे शरद यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी व इस पूरे गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस अध्‍यक्षा सोनिया गांधी की तस्‍वीर लगाई गई थी। हालांकि जब मीडिया में इस पोस्‍टर की चर्चा शुरू हुई तो इसे सोमवार सुबह हटा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *