सेंट स्टीफेंस के छात्रों से रूबरू नहीं हो सकेंगी ममता बनर्जी, बीजेपी पर भड़की टीएमसी
टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के एक प्रोग्राम में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि टीएमसी सुप्रीमो के कार्यक्रम के रद्द होने के पीछे भाजपा-आरएसएस का हाथ है। टीएमसी का कहना है कि ममता बनर्जी की आवाज को खामोश नहीं किया जा सकता है। बता दें कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कॉलेज के छात्रों के साथ बातचीत करने के लिए एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। अब पीटीआई के हवाले से खबर आयी है कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज प्रशासन ने ममता बनर्जी का आमंत्रण रद्द कर दिया है। यह कार्यक्रम 1 अगस्त को प्रस्तावित है और कॉलेज की एक सोसाइटी ने इसका आयोजन कर रही है। ममता बनर्जी को इस कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन कॉलेज प्रिंसिपल ने ममता बनर्जी के इस कार्यक्रम में शामिल होने की मंजूरी नहीं दी, जिसके चलते शुक्रवार को ममता बनर्जी को दिया गया आमंत्रण रद्द कर दिया गया है। जिस पर टीएमसी ने
इस मुद्दे पर बोलते हुए टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पहले शिकागो में विवेकानंद इवेंट बाद में चीन का दौरा और अब सेंट स्टीफेंस, ममता बनर्जी भाजपा और आरएसएस की चिंता बढ़ाए हुए हैं। उन्हें कोशिश करने दीजिए, लेकिन उन्हें खामोश नहीं किया जा सकेगा। ममता बनर्जी अपने कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली का दौरा करेंगी और यहां कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस द्वारा 31 जुलाई को आयोजित की जा रही लव योर नेबर कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी। बता दें कि बीते माह ममता बनर्जी ने अपना चीन दौरा भी रद्द कर दिया था।
पार्टी द्वारा इसका कारण बताया गया था कि चीन सरकार द्वारा शीर्ष स्तर की बातचीत की पुष्टि नहीं की थी, जिसके चलते ममता बनर्जी ने अंतिम समय में यह दौरा रद्द कर दिया था। इसके बाद ममता बनर्जी को अगस्त में शिकागो में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भी शिरकत करनी थी, लेकिन इससे पहले ही यह कार्यक्रम रद्द हो गया था। बता दें कि यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद द्वारा साल 1893 में शिकागो में आयोजित हुई धर्म संसद में दिए गए भाषण के उपलक्ष्य में आयोजित की जाना था।
भाजपा और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है।