हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, ‘कैसे हुई बच्चों की मौत, क्या कर रही आपकी गवर्नमेंट?’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (डिजाइन फोटो)
इलाहाबाद। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई तीस से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार से जवाब तलब कर लिया है। हाईकोर्ट ने दोनों सरकारों से पूछा है कि आखिर इतनी बड़ी तादात में बच्चों की मौत कैसे हुई। कोर्ट ने यह भी पूछा है कि सरकार की ओर से इंसेफेलाइटिस से निपटने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने दोनों सरकारों से इस संबंध में जवाब मांगा है। शुक्रवार को यूपी के हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, गोरखपुर के डीएम व मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से भी कोर्ट ने जवाब तलब किया है।
कोर्ट ने मामले की न्यायिक व उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर दाखिल की गई थी कई अर्जियों के बाद केंद्र और प्रदेश सरकारों से सवाल-जवाब किया है। इस संबंध में लोकेश खुराना व अन्य लोगों की ओर से जनहित याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई हैं।