हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी से तबाही, चंबा में मझधार में फंसे 800 से ज्यादा स्कूली बच्चे
नई दिल्ली/शिमला : हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण लगातार नुकसान की खबरें आ रही हैं. लाहौल-स्पीति में ट्रैकिंग के लिए गए 45 लोगों के लापता होने के बाद अब चंबा जिले के धरमौर में 800 से ज्यादा स्कूली बच्चे और शिक्षकों के फंसने की खबर है. बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में आए भूस्खलन के कारण रास्ते पूरी तरह से ब्लॉक हो गए हैं, जिससे बच्चे स्कूल के पास ही फंसे हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बच्चों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
भूस्खलन के कारण शिमला- रोहड़ू नेशनल हाईवे सोमवार से बंद है. जबकि चंडीगढ़-शिमला में कई जगहों पर भूस्खलन होने के कारण रास्ते प्रभावित हुए हैं. परवाणू में भी कई जगहों पर चट्टानों से पत्थर गिरने के कारण दो गाड़ियों के क्षतिग्रस्त हुईं है.
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में आने वाले 2 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी करने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और सरकार भी सतर्क हो गई है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट की बैठक में बारिश को लेकर बातचीत हुई. इस दौरान सभी मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिए गए कि वह बारिश के नुकसान पर खुद संज्ञान लें.