IND Vs NZ: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में घूमते दिखे कुछ लोग, फैली सनसनी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच से पहले हुए स्टिंग अॉपरेशन से हर कोई सकते में है। लेकिन इसी बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कुछ लोग मैदान पर घूमते नजर आए, जिन्हें तुरंत वहां से हटाया गया। इस घटना से स्टेडियम में सनसनी फैल गई। इस स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाना है। बुधवार को  ‘इंडिया टुडे’ न्यूज चैनल के स्टिंग में रिपोर्टर्स ने बुकी बनकर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर को मैच से पहले लोगों को पिच से छेड़छाड़ की इजाजत देते पकड़ा था। इसके बाद उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने पीटीआई को बताया कि  पांडुरंग सलगांवकर को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) में क्यूरेटर के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्हें सभी पदों से सस्पेंड कर दिया गया है। एमसीए उन पर एक जांच आयोग भी बैठाएगा।

टीवी चैनल का दावा है कि उन्होंने बुकी के रूप में यह स्टिंग किया था। उसमें उन्होंने पिच की स्थिति जानने की कोशिश की थी। सालगांवकर को कैमरे में यह कहते सुना जा रहा है कि काम हो जाएगा। उन्होंने कहा, “यह पिच 337 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है।” कैमरे में सालगांवकर को अन्य लोगों के साथ पिच पर जाते देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, “पिच पर इस तरह जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन हमने किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निरीक्षक भी पास बैठे रहते हैं। कोई भी अनजान व्यक्ति पिच पर नहीं जा सकता। यह बीसीसीआई और आईसीसी का नियम है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *