केयू : दीक्षांत समारोह में डिग्री के लिए जमा करने होंगे 300 रुपये
कोल्हान विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। समारोह नवंबर के तीसरे सप्ताह में संभावित है। इसके लिए कोल्हान विवि भी मेधावियों की सूची तैयार कर रहा है। इस संबंध में केयू द्वारा जारी सूचना के मुताबिक दीक्षांत समारोह में बीएड परीक्षा 2015-16, एमबीएम फाइनल परीक्षा, यूजी पार्ट 3, पीजी पार्ट 3, पीजी डिग्री व डिप्लोमा (मेडिकल स्ट्रिम), बी-टेक, एक-टेक फाइनल परीक्षा, बीडीएस फाइनल परीक्षा, एमडीएस फाइनल परीक्षा के अलावा एलएलबी, एमबीबीएस, एमसीए फाइनल परीक्षा, एमए इन मास कम्यूनिकेशन 2015 व 2016 के अलावा पीएचडी 2014-15 व 2015-16 के विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। तीसरे दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री लेनेवालों को निर्धारित फॉर्म में आवेदन करना होगा। इसके लिए 300 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन 16 अक्तूबर तक परीक्षा नियंत्रक विभाग को मिल जाना चाहिए