सेना के जवान पर लगाए थे रेप के आरोप, पीड़िता बोली-‘इज्जत’ का हवाला देकर स्कूल ने निकाला
महाराष्ट्र के एक स्कूल ने 11वीं में पढ़ने वाली रेप पीड़ित छात्रा का नाम काट दिया है ताकि स्कूल की प्रतिष्ठा बचाई जा सके। 15 वर्षीय छात्रा ने सोमवार (27 नवंबर) को आरोप लगाया है कि स्कूल मैनेजमेंट ने इज्जत का हवाला देकर उसका एडमिशन कैंसिल कर दिया है। छात्रा ने कहा कि उसे यह कहते हुए स्कूल से निकाल दिया गया कि अगर वो यहां पढ़ती रही तो स्कूल की प्रतिष्ठा मिट्टी में मिल जाएगी। इस छात्रा ने कुछ दिनों पहले सेना के एक जवान पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। यह स्कूल महाराष्ट्र के लातूर जिले के देवणी में है। स्कूल का नाम माता नर्गिस दत्त विद्यालय है।
इस बीच, पीड़ित छात्रा के चाचा ने भी आरोप लगाया है कि जब वे लोग स्थानीय थाने में रेप की एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिसवालों ने उनसे केस दर्ज करने के एवज में 50 हजार रुपये घूस की मांग की। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने लातूर के पुलिस अधीक्षक शिवाजी राठौड़ से मुलाकात कर इसकी शिकायत की तो एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित छात्रा का मेडिकल टेस्ट कराया जा चुका है। उसके आधार पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के तहत केस दर्ज किया गया है।