लालू यादव के साथ AAP का गठबंधन? अटकलों पर कुमार विश्‍वास ने जारी की सफाई

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की ‘आरजेडी’ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘आप’ के गठबंधन की खबरों पर पार्टी नेता कुमार विश्वास ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि पार्टी लालू यादव के साथ किसी भी हाल में गठबंधन नहीं करने जा रही है। भष्ट्राचार विरोधी आंदोलन का सिपाही और AAP का सदस्य का होने के नाते वह आश्वस्त कर सकते हैं। आप नेता ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का जबतक एक आंदोलनकारी जिंदा है तबतक किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया जो हम लालू जैसे लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ें। लालू अपनी जातिवादी राजनीति करते रहें। ये उनका काम है। हम बिहार में चुनाव लडेंगे फिर चाहें हारे या जीते। कितने सीटें जीतें वो अलग बात हैं। लेकिन अपने आंदोलन को ये दिन नहीं देखने देंगे कि हम लालू के साथ चुनाव लड़ें। मैं संस्थापक सदस्य होने के साथ आपको भरोसा दिलाता हूं।’

दरअसल पूर्व में ऐसी खबरें आईं थी की केजरीवाल बिहार में लालू के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि लालू के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की दिल्ली में केजरीवाल से बीते कुछ महीनों में तीन मुलाकातें हो हुई थीं! इससे माना गया कि लालू-केजरीवाल की इस दोस्ती के बहाने साल 2019 के लोकसभा चुनाव तक केजरीवाल-कांग्रेस दोस्ती की पटकथा भी लिखी जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *