HTET Admit Card 2017: हरियाणा TET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यू करें डाउनलोड
HTET Admit Card 2017: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET दिसंबर) 2017 के प्रवेश पत्र शुक्रवार को जारी कर दिए। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने आज प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अब अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल HTET परीक्षा का 23 और 24 दिसंबर को होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर, 2017 से शुरू हुई थी। 23 दिसंबर को लेवल III (PGT-लेक्चरर) की परीक्षा होगी और 24 दिसंबर को TGT लेवल-II (कक्षा 6-8) और लेवल-I की प्राइमरी टीचर (कक्षा 1-5) की परीक्षा होगी। TGT लेवल-II (कक्षा 6-8) परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। प्राइमरी टीचर लेवल I (कक्षा 1 से 5) और लेवल III (PGT-लेक्चरर) की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक चलेगी।
सभी उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें ताकि अंतिम समय में उन्हें समस्या का सामना न करना पड़े। बता दें इस साल आवेदन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य घोषित किया गया था। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले सभी उम्मीदवार महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जरूर पढ़ें। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपने साथ एक फोटो आईडी प्रूफ जरूर रखें। बता दें दिसंबर 2017 की हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कुल 5,02,076 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 1.49 लाख उम्मीदवारों ने लेवल I, 1,67,364 उम्मीदवारों ने लेवल-II (TGT) और लेवल III के लिए 1,27,352 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
Step 1: वेबसाइट www.htetonline.com या www.htet.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अपनी डीटेल्स भरें, सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 4: प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें