वीडियो: झारखंड विधानसभा में सीएम रघुवर दास ने खोया आपा? बोले- …ले, मिर्चा लग रहा है

झारखंड के एक विधायक ने हाल ही में चुंबन प्रतियोगिता आयोजित करवाई थी। झारखंड की ये वायरल खबर अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि राज्य से एक और वायरल खबर आ रही है। दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर विधानसभा में ही विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ असंसदीय भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लग रहा है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस वीडियो में सीएम रघुवर दास कथित तौर पर एक नेता पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि जनसत्ता इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो शुक्रवार (15 दिसंबर) का है। वीडियो में पक्ष और विपक्ष के नेताओं बीच किसी मुद्दे पर गर्मागर्म बहस हो रही है। वीडियो में रघुवर दास विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, ‘सीएम बनने के साथ ही स्थानीय नीति परिभाषित की, और अध्यक्ष महोदय मैं चुनौती देता हूं, अभी तक 24 हजार 56 स्थानीय नियुक्ति हुई है और 1 हजार ही बाहर हुए हैं, 95 परसेंट झारखंड के नौजवान नियुक्त हुए हैं। इनको झंडा ढोने के लिए नहीं मिल रहा है इसलिए ये लोग बौखलाएं हुए हैं, स्थानीय नीति का विरोध कर रहे हैं।’ इतना कहने के बाद सीएम बैठ जाते हैं लेकिन सदन में हंगामा चलता रहता है। इस बीच हंगामे के दौरान आवाज आती है कि घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। इस पर सीएम नाराज हो जाते हैं और खड़े होकर कहते हैं, ‘…ले मिर्चा लग रहा है।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले तो शोरगुल में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं को ये बात ही नहीं समझ में आई, लेकिन जब उन्हें पूरी बात समझ में आई तो उन्होंने और भी हंगामा शुरू कर दिया और सदन का बहिष्कार कर दिया। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने इस मुद्दे पर कड़ी नाराजगी जताई है, उन्होंने सीएम का पुतला फूंका और माफी की मांग भी की। बता दें कि झारखंड के सीएम इससे पहले भी सार्वजनिक मंचों पर अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। रघुवर दास ने एक बार बोकारो के डीसी महिमापत रे को सभी के सामने फटकार लगा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *