‘Work is worship’ ka umda namoona pesh karte hue ANI reporter
योगी आदित्य नाथ के पैर छू रहे पत्रकार का वीडियो वायरल, लोग बोले- गिरा जमीर उठा रहा होगा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में एक पत्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पैर छूता नजर आ रहा है। इस पत्रकार ने हाथ में समाचार एजेंसी एएनआई का माइक भी पकड़ रखा है। इस पत्रकार का नाम तो पता नहीं चल पाया है लेकिन उसके हाथ का माइक देखकर इस बात की संभावना ज्यादा है कि वह एएनआई का पत्रकार है। इस वीडियो के चलते लोग एएनआई को ट्रोल कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि ये पत्रकार अपना गिरा हुआ जमीर ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा है। वहीं बहुत से यूजर्स तंज कसते हुए लिख रहे हैं कि ये है कर्म ही पूजा का उम्दा नमूना।
‘Work is worship’ ka umda namoona pesh karte hue ANI reporter ?? pic.twitter.com/6XoLxF5O9l
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) December 28, 2017
कुछ लोगों ने इस वीडियो क्लिप की पूरी लिंक ढूंढ़ निकाली। ये लिंक एनडीटीवी की एक रिपोर्ट का है। इस रिपोर्ट में योगी आदित्य नाथ पर से मुकदमे खत्म करने की बात बताई जा रही है।
Uttar Pradesh government withdraws 22-year-old case against @myogiadityanath https://t.co/eQRVtEo6F6 pic.twitter.com/PuY8v1KRIf
— NDTV (@ndtv) December 27, 2017
Uttar Pradesh government withdraws 22-year-old case against @myogiadityanathhttps://www.ndtv.com/india-news/uttar-pradesh-government-withdraws-22-year-old-case-against-yogi-adityanath-1792750?pfrom=home-topstories …
एएनआई को ट्रोल करते हुए लिखा जा रहा है कि इस समाचार एजेंसी ने तो गुजरात में कांग्रेस के जीतने के आसार ही खत्म कर दिये थे। ना वो लोग मणिशंकर अय्यर का बयान लेते ना इतनी छीछालेदर होती।