बीजेपी लीडर स्वामी का तंज- विपक्ष की बड़ी हार है तीन तलाक कानून पर कांग्रेस का समर्थन

ट्रिपल तलाक पर बने विधेयक को केंद्र सरकार ने आज यानि गुरुवार को लोकसभा में पेश किया। इस विधेयक का कई राजनीतिक पार्टियां विरोध कर रही हैं लेकिन कांग्रेस ने इसका समर्थन किया है। कांग्रेस ने न केवल इस विधेयक का समर्थन किया है बल्कि पार्टी ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए इसे और मजबूत बनाने की बात कही है। वहीं कांग्रेस द्वारा तीन तलाक के बिल का समर्थन करने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने विपक्ष पर हमला बोला है। स्वामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “कांग्रेस द्वारा तीन तलाक के बिल का समर्थन करना विपक्ष की एक बड़ी हार है।”

इसके साथ ही स्वामी ने कहा कि “हम कांग्रेस के सुझाव पर विचार करेंगे लेकिन अभी सबसे बड़ी बात तो यही है कि पार्टी ने हमें समर्थन किया है जो विपक्ष की बड़ी हार है।” वहीं एक तरफ तो कांग्रेस इस बिल का समर्थन कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी सलमान खुर्शीद इस बिल से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। संवाददाताओं से बातचीत के दौरान तीन तलाक के बिल पर सलमान खुर्शीद ने कहा “मुझे नहीं लगता कि हम इसका समर्थन कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने हमें नहीं समझाया है कि कैसे महिलाओं के लाभ के लिए ट्रिपल तलाक अपराध है। अगर तीन तलाक कहने पर सजा के तौर पर किसी को जेल भेजा जाता है तो उसके परिवार का ध्यान कौन रखेगा।”

TIMES NOW

@TimesNow

We promised Muslim women before U.P. elections that we will get Triple Talaq removed. Congress party is voting for us and that is a big defeat for opposition: @Swamy39, BJP #TripleTalaqFight

बता दें कि तीन तलाक के बिल पर विपक्ष बहुत हंगामा कर रहा है। इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असादुद्दीन औवेसी का कहना है कि ट्रिपल तलाक बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है और उनकी भावना को आहत करता है। वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद का कहना है कि बीजपी जेंडर जस्टिस की आड़ में राजनीति खेल रही है। लालू और औवेसी के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी भी बिल के खिलाफ हैं। ममता बेनर्जी का कहना है कि ट्रिपल तलाक एक धार्मिक मुद्दा है जिसका फैसला मुस्लिमों की ही करने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *