डिपो से दो दिन में लें डिजिटल राशन कार्ड
हमीरपुर — जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ने बताया कि हमीरपुर में अप्रैल माह से उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को डिजिटल राशन कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक भी अपने डिजिटल राशन कार्ड अपनी उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त नहीं किए हैं, वे अपना राशनकार्ड दो दिन के भीतर प्राप्त कर लें। अन्यथा डिपो होल्डर द्वारा इन राशन कार्डों को खंड निरीक्षक को वापस कर दिया जाएगा। उसके बाद उन्हें डिजिटल राशन कार्ड कार्ड हेतु खंड निरीक्षक के कार्यालय में जाना पड़ेगा, साथ ही जिन्होंने डिजिटल राशन कार्ड प्राप्त कर लिए हैं, उनमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि है, तो उचित मूल्य की दुकान पर जाकर फार्म भरें, जिसे डिपो होल्डर द्वारा संबंधित निरीक्षक के पास पहुंचा दिया जाएगा और आपके डिजिटल राशन कार्ड का डाटा ऑनलाइन अपडेट हो जाएगा, जिन उपभोक्ताओं द्वारा आधार नंबर बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर नहीं भरे गए हैं। वह विभाग की बेवसाइट पर जाकर अपना आधार, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर के सभी डिपो होल्डर को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार पाने का सुनहरी मौका है। उन्हें केवल इतना करना है कि उपभोक्ताओं को राशन केवल पीओएस मशीन से ही देना है। जिन डिपो होल्डरों द्वारा पीओएस मशीनों के माध्यम से तीन माह में अधिक उपभोक्ताओं को राशन वितरित किया जाएगा।