Video मगध एक्सप्रेस में अचानक लगी आग, जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे यात्री

मगध एक्सप्रेस सोमवार(15 जनवरी) को बर्निंग ट्रेन बन गई, जब  अचानक इंजन में आग लग गई। इस दौरान यात्रियों की जान  सांसत में आ गई।  इंजन में लगी आग देख यात्री जान बचाने के लिए कूदने लगे।घटना बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशन के बीच वीर कुंवर सिंह हॉल्ट के पास हुई। ड्राइवर ने सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचाया। जैसे ही आग लगने की खबर हुई तो तुरंत ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। नहीं तो आग पार्सल वैन तक पहुंच जाती तो भारी नुकसान होता।

नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही 12402 डाउन मगध एक्सप्रेस बक्सर से  जैसे ही आगे बढ़ी थी कि अचानक  रघुनाथपुर क्रॉस करते हुए इंजन में धुंआ निकलने लगा और फिर आग लग गई। ट्रेन से आग की लपटें देख  यात्रियों की हालत खराब हो गई और शोर मचाने लगे। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक मारा। चाल धीमी होते ही जान बचाने के लिए यात्री ट्रेन से कूदकर पटरी किनारे खेतों में  भागने लगे। इससे कई यात्री गिरकर घायल भी हो गए।   ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलने पर रेल महकमें में हड़कंप मच गया। एहतियातन पटना मुगलसराय रेखखंड के डाउन लाइऩ पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। तब जाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *