नरेंद्र मोदी के निर्देश को ज़्यादातर मंत्रियों ने नहीं किया पूरा, पीएम ने मांगी सबकी रिपोर्ट

दलित समुदाय की कथित तौर पर बीजेपी से नाराजगी को दूर करने और 2019 आम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ वक्त पहले पार्टी नेताओं को एक अहम निर्देश दिया था। मोदी ने कहा था कि वे दलित बहुल इलाकों में जाएं और वहां रात गुजारें। मीडीया की रिपोर्ट के अनुसार  ऐसा लगता नहीं कि बीजेपी नेताओं पर इस बात का कोई असर पड़ा। बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में जब मोदी ने पूछा कितने मंत्रियों ने दलितों के गांव में वक्त गुजारा तो वहां मौजूद कई मंत्रियों को शर्मिंदा होना पड़ा।

सूत्रों के मुताबिक, सिर्फ राधा मोहन सिंह ही ऐसे मंत्री थे, जिन्होंने इस निर्देश का पालन किया। बाकी मंत्रियों ने पीएम को भरोसा दिलाया कि वह ग्राम स्वराज अभियान से पहले दलित गांवों में जाने का काम पूरा कर लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 14 अप्रैल से ग्राम स्वराज अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। यह 5 मई तक चलेगा। मोदी ने मंत्रियों की एक टीम को निर्देश दिया है कि वे अभियान के दौरान बीजेपी सांसदों की गतिविधियों की एक रिपोर्ट उनके पास दाखिल करें।

बता दें कि मोदी की इस कवायद का मकसद कथित तौर पर बीजेपी के प्रति कमजोर पड़ रहे दलित समुदाय के विश्वास को दोबारा से हासिल करना है। हाल ही में एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों में बदलाव को लेकर हुए आंदोलन और पार्टी के अंदर ही कई दलित सांसदों की नाराजगी के बाद बीजेपी आलाकमान बेहद सतर्क हो उठा है। पीएम मोदी और बीजेपी भले ही कांग्रेस पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगा रहे हों, लेकिन असलियत यही है कि वे दलितों के कथित गुस्से को लेकर डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *