भतीजी ने नमाज पढ़ने से इनकार किया तो महिला ने बेटी संग मिलकर घोंट दिया गला

 

मुंबई पुलिस ने दो अधेड़ महिलाओं और एक 17 वर्षीय लड़की को 15 वर्षीय भतीजी की हत्या में गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिए बयान में दोनों महिलाओं ने कहा कि भतीजा ने नमाज पढ़ने और सब्जी काटने से मना किया तो बेटी के साथ मिलकर गला घोंटकर मार डाला।यह सनसनीखेज घटना अंटॉप हिल सोसाइटी में हुई। पुलिस के मुताबिक जब छह महीने की थी, तब लड़की के मां-बाप की मौत हो गई थी। जिसके बाद वह चाचा यूसुफ और सलीम सैय्यद के घर रह रही थी। यूसुफ की पत्नी शबीरा और सलीम की पत्नी सौलिया पर लड़की की हत्या करने का आरोप है।

यह घटना पिछले शुक्रवार को हुई, जब शरीबी, सौलिया और सौलिया की 17 वर्षीय बेटी 15 वर्षीय भतीजी को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिलाओं ने अस्पताल के स्टाफ को बताया था कि बाथरूम में गिरने के कारण लड़की बेहोश हुई है। हास्पिटल प्रशासन ने महिलाओं के दावे पर यकीन न करते हुए पुलिस को सूचना दी। क्योंकि लड़की की गर्दन पर कुछ चोट के निशान थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। दो दिन के भीतर पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की की मौत स्वाभाविक नहीं थी बल्कि गला घोंटने से हुई थी। पुलिस ने तुरंत हत्या का केस दर्ज करते हुए परिवार के सदस्यों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों महिलाओं और बेटी ने अपराध स्वीकार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया-दोनों चाची ने लड़की को शुक्रवार की नमाज अदा करने और सब्जी काटने में मदद करने को कहा, मगर लड़की ने इन्कार कर दिया। लड़की मोबाइल फोन में बिजी थी, यह देखकर वे नाराज हो उठीं और दुपट्टा से गला कसकर मौत के नीद सुला दिया। इस घटना में लड़की के चाचा की संलिप्पता नहीं मिली। दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया, वहीं अपराध में साथ देने वाली 17 वर्षीय लड़की को बालसुधार गृह भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *