वीडियो: सुबह-सुबह ‘कौदो’ खाने बैठे सीएम शिवराज तो गमछा बिछाने लगे समर्थक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। शिवराज इस वक्त राज्य के कई जिलों और गांवों का दौरा कर रहे हैं। सोमवार (4 जून) को एमपी के मुख्यमंत्री ने डिंडौरी के गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुबह-सुबह कौदो का आनंद भी लिया। सीएम शिवराज ने खुद सोशल मीडिया पर कौदो खाते हुए अपना एक वीडियो डाला और इसके महत्व के बारे में लोगों को बताया। एमपी सीएम द्वारा डाले गए वीडियो में दिख रहा है कि वह गांववासियों और अपने समर्थकों के बीच खटिया में बैठकर कौदो खा रहे हैं।

एमपी सीएम ने यह वीडियो पोस्ट करते वक्त कैप्शन दिया, ‘जैसा खाए अन्न, वैसा हौए मन” सुबह-सुबह ‘कौदो’ खा कर मन प्रफुल्लित हो गया। काफी दिनों बाद मनसोक्त प्रातः भोजन किया। अद्भुत आनंद-संतुष्टि व शारीरिक-मानसिक संपोषण भारतीय परंपरागत भोजन से मिलते हैं। इस भोजन की बात ही निराली है। मैं चाहता हूँ कि हर घर तक स्वास्थ्यवर्धक कौदो पहुंचे।’

जैसा खाए अन्न, वैसा हौए मन” सुबह-सुबह ‘कौदो’ खा कर मन प्रफुल्लित हो गया। काफी दिनों बाद मनसोक्त प्रातः भोजन किया। अद्भुत आनंद-संतुष्टि व शारीरिक-मानसिक संपोषण भारतीय परंपरागत भोजन से मिलते हैं। इस भोजन की बात ही निराली है। मैं चाहता हूँ कि हर घर तक स्वास्थ्यवर्धक कौदो पहुंचे।

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही शिवराज ने कौदो खाना शुरू किया, वैसे ही वहां मौजूद लोगों ने उनके मुंह के नीचे अपना हाथ लगा दिया, ताकि कौदो उनके कपड़ों पर न गिरे। हालांकि खुद शिवराज ने लोगों का हाथ हटा दिया। इसके बाद समर्थकों ने शिवराज की गोद पर गमछा बिछा दिया, ताकि कौदो का एक भी कण उनके कपड़ों पर न दिखे। हालांकि गमछा बिछाए जाने के वक्त भी सीएम शिवराज ऐसा करने से मना कर रहे थे।

इसके अलावा सीएम ने डिंडौरी के गांव तांतर में प्रधानमंत्री आवास योजना का भी जायजा लिया। उन्होंने इस योजना के हितकारी के घर जाकर उससे बातचीत की। इस घर की तस्वीर फेसबुक पर डालते हुए शिवराज ने कहा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प से हमारे गरीब भाई-बहनों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। आज डिंडौरी के ग्राम तांतर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर जाकर अवलोकन किया। अपने पक्के मकान की खुशी परिवार के सदस्यों की आंखों में झलक रही थी। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ह्रदय से आभार।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *