दारोगा ने फरियादी को हड़काते हुए कहा-रात में कौन छेड़छाड़ करता है, उस वक्त तो 376 होता है
मध्य प्रदेश पुलिस में कार्यरत सहायक सब इंस्पेक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह छेड़खानी की शिकार महिला के मामले में धारा लगाने को लेकर आना-कानी कर रहा है। परिवार के दबाव डालने पर कहता है कि रात में छेड़छाड़ नहीं धारा 376 होता है।दारोगा फरियादी से कहता है कि भोपाल तक दौड़ लगा लो मगर धारा 354 नहीं लगेगी।
यह वीडियो दामोह में तैनात एएसआई का बताया जाता है। वीडियो में दिख रहा है कि परिवार घर की महिला के साथ हुई छेड़खानी की घटना में रिपोर्ट दर्ज कराने गया है।
परिवार आरोपी पर धारा 354 लगाने की मांग कर रहे हैं मगर वर्दी में तैनात एएसआई संबंधित धारा लगाने से मना कर देते हैं। दारोगा कह रहे कि भोपाल तक दौड़ लगा लो मगर धारा 354 नहीं लगेगी। बता दें कि धारा 354 महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में लगती है। जब परिवार के लोग कारण पूछते हैं तो एएसआई कहते हैं कि रात के 12 बजे छेड़खानी नहीं 376 होता है। बता दें कि धारा 376 बलात्कार के आरोप में लगता है। इनाडु इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर एएसआई का वायरल वीडियो तेजगढ़ थाने का है।
थाने के एएसआई के पास रविवार(तीन मई) को पीड़ित परिवार के लोग केस दर्ज कराने पहुंचे थे और आरोपी पर छेड़खानी की संबंधित धाराएं लगाने की मांग कर रहे थे, उनका कहना था कि आरोपी ने महिला को जबरन पकड़कर छेड़खानी की, मगर दारोगा ने छेड़खानी की धारा लगाने से इन्कार कर दिया। पीड़ित परिवार के मुताबिक दबंग सरपंच और उनके समर्थक परिवार को गांव से बाहर निकालना चाहते हैं। विरोध करने पर उन्होंने घर की महिला के साथ छेड़खानी की और अन्य सदस्यों की पिटाई।पुलिस इस मामले मे सरपंच के प्रभाव में काम कर रही है।