पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन का भारत ने दिया करारा जबाब, 10 पाकिस्तानी बंकर को किया तबाह

भारत के सकारात्मक रुख के बावजूद पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पार से लगातार गोलीबारी की जा रही है। भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने भी पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब दिया है। बीएसएफ के जवानों ने अखनूर सेक्टर से लगते सीमाई इलाकों में पाकिस्तानी रेंजरों के 10 बंकरों को तबाह कर दिया। ‘रिपब्लिक टीवी’ के अनुसार, पाकिस्तानी बंकरों की तबाही के मंजर को अखनूर सेक्टर से ही वीडियो कैमरे में कैद किया गया है। तीन फुटेज सामने आए हैं। पहले फुटेज में गोलीबारी की तेज आवाजें सुनी जा सकती हैं। फायरिंग के बीच बहुत तेज धमाके की आवाज सुनाई पड़ती है। इसके कुछ देर बाद ही सीमा पार मौजूद एक निर्माण को ध्वस्त होते हुए देखा जा सकता है। सटीक निशाने पर ‘गुड शॉट’ की आवाज भी सुनाई देती है। दूसरे फुटेज में गोलीबारी की आवाज नहीं सुनाई देती है, लेकिन कुछ ही देर में पाकिस्तानी क्षेत्र में तेज धमाका होता है। धुएं के गुबार को भी स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। बीएसएफ जवानों की ओर से दागा गया गोला सटीक निशाने पर लगा था और पाकिस्तान का बंकर पूरी तरह तबाह हो गया। पाकिस्तानी बंकर को तबाह करने का तीसरा वीडियो भी सामने आया है। इसमें पाकिस्तानी बंकर को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। कुछ ही देर बाद धमाके की तेज आवाज सुनाई देती है और पाकिस्तान का एक और बंकर पूरी तरह से ध्वस्त हो जाता है।

पाकिस्तान की ओर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। भारत पड़ोसी देश की हरकत पर कई बार सख्त ऐतराज जता चुका है। इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से संयम नहीं बरती जा रही है। बता दें कि भारत ने रमजान के पवित्र महीने में एकतरफा सीजफायर की घोषणा कर रखी है। लेकिन, सीमा पार से आतंकियों को भेजने और फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भारतीय सुरक्षाबलों के जबरदस्त जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने बातचीत की पेशकश की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान हालात को सामान्य करने की कोशिश में जुटे हैं। हालांकि, अभी तक इस दिशा में कोई विशेष सफलता नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *