जापान में जारी विनाशकारी बाढ़ का कहर, अबतक 100 से ज़्यादा की मौत और 50 लापता, हजारों घर तबाह

जापान में भारी बारिश के बाद आई विनाशकारी बाढ़ से मृतकों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है जबकि 50 लोगों के लापता होने की खबर है। पांच जुलाई से पश्चिमी हिरोशिमा व दक्षिण-पश्चिमोत्तर एहिमे प्रांत में बाढ़ और भूस्खलन से हजारों घर तबाह और कई कस्बों से मार्ग कट गए हैं। हिरोशिमा में भारी बारिश की घटनाओं में कम से कम 42 लोगों की मौत हुई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, एहिमे में अन्य 23 लोगों की भी मौत हुई है। सरकार के प्रवक्ता योशिदे सुगा ने बताया कि जापान स्वयं रक्षाबलों, पुलिस व दमकल विभाग से करीब 73,000 जवान खोज व बचान अभियान में लगे हुए हैं। करीब 20 लाख लोगों को अपने घरों को छोड़ने का आग्रह किया गया था।
जापान मौसम विज्ञान विभाग एजेंसी (जेएमए) ने पश्चिमी जापान के कई बड़े इलाकों में उच्चस्तर की चेतावनी जारी कर दी है और कई इलाकों में चेतावनी का स्तर बढ़ा दिया है।

बता दें कि  सक्रिय मौसमी बारिश के रुख के कारण जापान के सबसे पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है। एजेंसी ने जापान के किंकी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़, भूस्खलन, बिजली कड़कने और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। इस प्रांत में क्योटो, ह्योगो और ओसाका प्रांत आते हैं। इस बारिश के चलते न सिर्फ लोगों की मौतें हुई हैं बल्कि न जाने कितने घर और दुकानें भी तबाह हो गई हैं। बारिश से राहत बचाव प्रयासों में सैनिकों, पुलिस अधिकारी और अग्निशमक सहित 54,000 सदस्यीय दल लगे हैं। 41 हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *