10 हजार रन पूरे कर एकदिवसीय मैच में ये आंकड़ा पार करने वालेभारत के चौथे बल्लेबाज बने धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये। विकेट के पीछे कीपिंग में जहां वो 300 कैच लपकने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे विकेटकीपर बने वहीं विकेट के आगे बल्लेबाजी में 10 हजार वनडे रन भी पूरे किए। वह वनडे में 10 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर जब धोनी बल्लेबाजी करने उतरे तो 10 हजारी बनने के लिए उन्हें 33 रनों की दरकार थी, जिसे उन्होंने भारतीय पारी के 43वें ओवर में प्लंकेट की गेंद पर एक रन लेकर पूरा किया। उन्होंने 320 मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की है। धोनी से पहले सचिन तेंडुलकर (18426), सौरभ गांगुली (11363) और राहुल द्रविड़ (10889) ही भारत की ओर से इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
धोनी वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर भी बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के कुमार संगाकारा ऐसे पहले विकेटकीपर हैं, जिन्होंने वनडे में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। संगाकारा के नाम वनडे क्रिकेट में 404 मैचों की 380 पारियों में 14,234 हैं। उन्होंने 296 पारी में 10,000 रन पूरे किए थे।
धोनी ने वनडे करियर में 51.37 की औसत से रन जुटाए हैं। वह 10 शतक और 67 अर्धशतक लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले उन्होंने 90 मैच में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। टेस्ट करियर में उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े। धोनी भारत के सबसे सफल विकेट कीपर भी हैं।
बता दें कि धोनी ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 59 गेंदों में 37 रन बनाए। हालांकि भारत इंग्लैंड से वनडे सीरीज का यह दूसरा मैच हार गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर भारत को 322 रन का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 236 रन ही बना सकी और मैच की अंतिम गेंद पर टीम ऑलआउट भी हो गई।