पहले ही हफ्ते में इमरान सरकार का हुआ टकराव, अमेर‍िका बोला- पाक‍िस्‍तान के कहने से नहीं बदलेंगे बयान

नई सरकार बनने के पहले ही हफ्ते में पाकिस्तान का अमेरिका के साथ टकराव देखने को मिल रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पॉम्‍प‍ियो की पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान से गुरुवार (23 अगस्त) को फोन पर बात हुई थी। इस दौरान पॉम्‍प‍ियो ने पाकिस्तान की धरती पर चल रहे आतंकी नेटवर्क के बारे में जिक्र किया था, जिसे लेकर पाकिस्तान उखड़ गया और अमेरिका से बयान वापस लेने के लिए कहा। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने पत्रकारों के सवाल करने पर साफ कर दिया कि कोई बयान वापस नहीं लिया जाएगा। अमेरिका अपने बयान पर अडिग है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि ल‍िख‍ित बयान के मुताब‍िक अमेर‍िकी व‍िदेश मंत्री ने पाक‍िस्‍तानी पीएम से कहा था क‍ि पाक‍िस्‍तान के ल‍िए यह काफी अहम है क‍ि वह अपनी धरती पर सक्र‍िय आतंकवाद‍ियों के ख‍िलाफ न‍िर्णायक कदम उठाए और अफगान शांत‍ि प्रक्रि‍या में सक्र‍िय भागीदारी करे।

यह बयान जारी होने के बाद पाक‍िस्‍तान ने इसका व‍िरोध क‍िया और इसे गलत बताते हुए सही करने की मांग की। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल की ओर से ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा, ”आज पीएम खान और विदेश मंत्री पोंपियो के बीच फोन कॉल पर अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी किए गए तथ्यात्मक तौर पर गलत बयान पर पाकिस्तान आपत्ति जताता है। चर्चा में पाकिस्तान से सक्रिय आतंकवादियों के बारे में कोई उल्लेख नहीं था। इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए।”

प्रेस वार्ता के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता से जब पाकिस्तान के द्वारा बयान को तुरंत ठीक किए जाने वाली बात पर सवाल किया गया तो नॉर्ट ने जवाब दिया कि दोनों ओर से अच्छी बात हुई। उन्होंने कहा कि कॉल की शुरुआत और कॉ़ल अपने आपमें अच्छी रही और यह भी अच्छा रहा कि पाकिस्तान की नई सरकार और नए प्रशासन के साथ हम मिलकर काम करना चाहते हैं। प्रेस वार्ता में एक रिपोर्टर के द्वारा जब दोबारा पूछा गया कि क्या अमेरिकी सरकार अपने बयान पर अडिग है तो नॉर्ट ने कहा, ”हम अपने बयान पर अडिग हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *