यूपी: बैंक की लापरवाही से जारी हुआ फर्जी ATM, निकले दो लाख रुपये
नई दिल्ली/बरेली: बरेली में एक महिला के खाते से दो लाख रुपए निकाल लिए गए और महिला को इसकी भनक तक नहीं लगी. मामला फरीदपुर कस्बे के बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का है. बैंक खाते से पैसे के गबन का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित महिला ने अपने पासबुक में बैंक से हुए सभी लेन-देन की एंट्री करवाई. आलम ये है कि पीड़िता की शिकायत पर केस तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई है, पीड़ित महिला रोज अधिकारियों और पुलिस के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.
पीड़ित महिला का कहना है कि कुछ दिनों पहले उसे बैंक की तरफ से एटीएम कार्ड दिया गया था, लेकिन उस एटीएम कार्ड पर महिला का गलत नाम छपा हुआ था. इसकी शिकायत जब बैंक से की गई तो बैंक अधिकारियों ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं, आप इसे ले जाइए. कुछ समय बाद इसे ठीके करा देंगे. महिला का आरोप है किसी दूसरे शख्स को महिला के अकाउंट का ATM कार्ड जारी कर दिया गया.
शिकायत के बाद जब बैंक ने छानबीन की तो पता चला की बिलाल नाम का व्यक्ति महिला के खाते से एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकाल रहा है. बिलाल ने कई शहरों के एटीएम से पैसे निकाले और होटल में भी रुका, जिसके बाद महिला ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की. जिसके बाद बिलाल और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. लेकिन पुलिस ने न तो अबतक कोई कार्रवाई की है और न ही किसी से कोई पूछताछ की है, जिसकी वजह से पीड़ित महिला अफसरों के चक्कर काटने को मजबूर है.
महिला का कहना है कि बैंककर्मियों की लापरवाही से ये हुआ है. नाम के बदलने जाने की शिकायत को अगर बैंक गंभीरता से लेता, तो शायद ये नहीं होता. इस मामले पर जब एसपी देहात डॉक्टर सतीश यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.