President ट्रंंप की धमकी के बाद चीन का अमेरिका पर बड़ा आरोप, कहा- ‘हमारे गले पर छुरी रख दी है’
बीजिंग: चीन ने मंगलवार को कहा कि उसके लिए अमेरिका से ऐसे हालत में व्यापार पर बातचीत करना असंभव है, जबकि वह उसके खिलाफ ऊंचे शुल्क लगाए जा रहा है. चीन ने अमेरिका की इस तरह की व्यापार कार्रवाई की तुलना ‘‘दूसरे के गले पर छुरी रखने’’ से की है. चीन का यह बयान अमेरिका में आयातित 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी माल पर 10 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाने की कार्रवाई के एक दिन बाद आया है. चीन के वाणिज्य उप-मंत्री वांग शोउवेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिका ने इतने बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाकर दूसरे के गले पर छुरी रख दी है.’’ ऐसे हालात में बातचीत कैसे हो सकती है.
अमेरिका ने पहले से ही 60 अरब डालर के चीन विनिर्मित सामानों पर 25 प्रतिशत तक का ऊंचा शुल्क लगा रखा है. उसने धमकी दी है कि वह चीन से होने वाले पूरे आयात पर ऊंचा शुल्क लगा सकता है. अमेरिका ने ताजा घोषणा में आगाह किया है कि 200 अरब डालर की चीनी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत का शुल्क साल के अंत तक 25 प्रतिशत तक किया जा सकता है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते हफ्ते कहा था कि चीन ने अमेरिका से काफी सारा धन ले जाकर अपना पुनर्निमाण किया है. उन्होंने कहा कि चीन समेत हर किसी ने अमेरिका का फायदा उठाया है, लेकिन तीन महीने में ही उनका बाजार 32 प्रतिशत गिर गया है. ऐसा इसलिये कि हम अब वह होने नहीं देंगे जो वे करते आये हैं. ट्रंप ने कहा कि चीन हर साल 500 अरब डॉलर अमेरिका से ले जा रहा है.
ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्होंने (चीन ने) अमेरिका से लाए जा रहे धन से अपने देश को फिर से खडा किया है. लेकिन मैंने इसे बदल दिया है. यदि आप देखें कि क्या हो रहा है तो पायेंगे कि हमारा बाजार रॉकेट की तरह ऊपर जा रहा है. मैं नहीं चाहता कि उनका बाजार गिरे, लेकिन तीन महीने में ही उनका बाजार 32 प्रतिशत गिर गया है. ऐसा इसलिये कि हम अब वह होने नहीं देंगे जो वे करते आये हैं.’’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘चीन ने हमारा फायदा उठाया. यूरोपीय संघ ने हमारा फायदा उठाया. हर किसी ने हमारा फायदा उठाया. मैं अमेरिकी श्रमिकों, किसानों, पशुपालकों, कंपनियों को बचाना चाहता हूं. अब कोई भी हमारा रत्ती भर फायदा नहीं उठा सकता है.’’
चीन के आयात पर शुल्क की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘‘यह मुद्दा हो जाता है जब आंकडे काफी बडे हों. यह पिछले 20 साल से होता रहा है. आप विश्व व्यापार संगठन को देखिये. जब चीन में आर्थिक बदलाव हुआ, वह रॉकेट की तरह बढा क्योंकि उसने विश्व व्यापार संगठन के नियमों का फायदा उठाया.’’