IND vs WI: पृथ्वी-पुजारा ने टीम इंडिया का स्कोर किया 150 के पार, पृथ्वी शतक की ओर
राजकोट: भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे सत्र में पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी पहले सत्र के अंदाज में जारी रखी और पारी के 27वें ओवर में ही टीम का स्कोर 153 कर दिया पृथ्वी शॉ (85) शतक की ओर पहुंच गए थे. वहीं पुजारा ने 66 रन बना चुके थे. भारत 153/1 (27 ओवर)
लंच तक पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा की अर्द्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया. पहले ही ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजोंं को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया. पुजारा ने भी अपना वक्त लेने के बाद अपनी लय जल्दी हासिल कर ली. दोनों ने लंच से पहले ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. लंच तक पुजारा 56 और पृथ्वी शॉ 75 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत 133/1 (25 ओवर)
पृथ्वी शॉ के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. पुजारा ने केवल 67 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्द्धशतक लगाया. पुजारा ने अपनी पारी में कुल 9 चौके लगाए. यह पुजारा के खेलने के अंदाज के मुताबिक तेज अर्धशतक है. उनके साथ पृथ्वी शॉ ने 67 रन बना लिए थे. भारत 121/1 (23 ओवर)
पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर 20वें ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार कर दिया. पृथ्वी 61 और पुजारा 40 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत 102/1 (20 ओवर)
टीम इंडिया के लिए पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही मैच में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर दी. पृथ्वी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले 13वें सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं. उनमें से केवल पृथ्वी ने ही पहले टेस्ट में अर्द्धशतक लगाया है. पृथ्वी ने पारी के 18वें ओवर में 56 गेंदें खेल कर अपनी फिफ्टी पूरी की. भारत 89/1 (18 ओवर)
पृथ्वी शॉ ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 11वें ओवर में ही 50 के पार कर दिया. 11 ओवर तक पृथ्वी 32 और पुजारा 21 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत 54/1 (10 ओवर)
पहले ओवर में ही केएल राहुल के आउट होने के बाद पृथ्वी ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की और चुन चुन कर शॉट्स लगाने शुरू कर दिए. पहले 5 ओवर के बाद पृथ्वी 22 रन बना चुके थे. जबकि पुजारा केवल 1 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत 24/1 (5 ओवर)