पेट्रोल की कीमतों में हुआ 14 पैसे/लीटर का इजाफा, डीजल के दाम भी बढ़े

नई दिल्‍ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में रविवार को देशभर में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई. रविवार को दिल्‍ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इसी के साथ राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 81.82 रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं दिल्‍ली में रविवार को डीजल की कीमतों में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ.

वहीं मुंबई में पेट्रोल के दामों में भी 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इससे यहां पेट्रोल के दाम 87.29 प्रति लीटर हो गए. इसके अलावा मुंबई में रविवार को डीजल के दामों में भी 31 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई. इससे यहां डीजल की कीमतें 77.06 रुपये प्रति लीटर हो गईं.

पेट्रोल के दामों में शनिवार को भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. दिल्‍ली और मुंबई में शनिवार को पेट्रोल के दामों में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 81.68 रुपये प्रति लीटर थीं तो डीजल के दामों में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने से इसकी कीमतें 73.24 रुपये प्रति लीटर हो गई थीं.

शनिवार को मुंबई में भी पेट्रोल के दामों में भी 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने से यहां इसकी कीमतें 87.15 रुपये प्रति लीटर हो गई थीं. हालांकि मुंबई में लोगों को डीजल ने कुछ राहत दी थी. यहां डीजल के दामों 70 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई थी. इससे शनिवार को यहां डीजल की कीमतें 76.75 रुपये प्रति लीटर हो गए थे.

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के के बाद शुक्रवार को देश की जनता को तेल के दामों में थोड़ी सी राहत मिली थी. दिल्ली में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद इसकी कीमत 81.50 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, डीजल की कीमतों में भी कटौती हुई थी.

इससे शुक्रवार को दिल्ली में डीजल 72.95 रुपये प्रति लीटर हो गया था. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में लगभग 3 रुपये की कटौती की गई थी, जिससे शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.97 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. जबकि डीजल की कीमत 77.45 रुपये प्रति लीटर हुई थी.

पांच अक्‍टूबर को पेट्रोल-डीजल के दाम में केंद्र सरकार ने 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. केंद्र सरकार ने उत्पाद कर में 1.50 रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती कर उपभोक्ता को लगातार बढ़ रहे ईंधन के दाम से थोड़ी राहत दिलाने की कोशिश की थी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को कर कटौती की घोषणा की.

वित्त मंत्री ने कहा कि उत्पाद कर में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है जबकि तेल विपणन कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर का दबाव वहन करना होगा. इसके तुरंत बाद गुजरात, महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, असम और झारखंड ने तेल पर वैट में 2.5 रुपए की कमी का ऐलान किया. इससे आम जनता को तेल करीब 5 रुपए तक सस्‍ता मिलेगा. इसके बाद बिहार और मध्‍य प्रदेश में भी पांच-पांच रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *