महाराष्ट्र : शिवसेना विधायक दल की बैठक, विधायक दल के नेता के लिए आदित्य ठाकरे का नाम तय
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर अभी तक पेंच फंसा है. जहां बुधवार को महाराष्ट्र बीजेपी ने एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना लिया, वहीं आज शिवसेना के विधायक दल की आज बैठक हो रही है. इस बैठक में बीजेपी के साथ सरकार बनाने और सरकार ना बनाने की स्तिथि पर विचार हो रहा है. शिवसेना अध्यक्ष दोनों गुट(वो सरकार बनान चाहते है और दूसरा गुट जो 50-50 की मांग कर रहा है) अपने- मत रख सकते हैं. इसी बैठक मे दो नेताओ को बीजेपी के साथ बातचीत करने के लिए अधिकृत किया जा सकता हैं.
शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के अगुवाई में यह बैठक शिवसेना भवन में हो रही है, खबर है कि शिवसेना विधायक दल के नेता के लिये आदित्य ठाकरे का नाम आ रहा है. लेकिन इस पर अंतिम निर्णय उद्धव ठाकरे लेंगे. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा, ‘हम 50-50 के अपनी मांग पर कायम है, हम पीछे नहीं हटे है, हम अपनी मांग के साथ आगे जाएंगे, 105 विधायक से मुखयमंत्री का पद मिलता है तो संविधान की किताब देखनी पड़ेगा.’