राजनीतिक रंजिश या कुछ और? संदेशखाली विवाद के बीच बंगाल में TMC नेता की हत्या, नजदीक से मार दी गई गोली
mc Leader Shot Dead In West Bengal: पुलिस ने मारे गए टीएमसी नेता के मोबाइल फोन को जब्त किया और कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है.
Tmc Leader Murder: संदेशखाली विवाद के बीच पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिला के अशोकनगर में हुई एक हत्या ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता की गोली मारकर हत्या की गई है. मर्डर के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है. वारदात रविवार (25 फरवरी) की रात की है. हालांकि, सोमवार (26 फरवरी) दोपहर तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.
मारे गए टीएमसी नेता की पहचान 49 वर्षीय बिजन दास के तौर पर हुई. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का दावा है कि जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर उनकी हत्या की गई. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि बिजन दास पर यह हमला तब हुआ जब वह पार्टी के एक सहयोगी के घर गए थे.
पंचायत के उप-मुखिया थे TMC नेता
पुलिस के मुताबिक, गुमा एक नंबर पंचायत के उप मुखिया दास को नजदीक से दो बार गोली मारी गई. एक गोली उनके सिर में लगी और दूसरी उनके बाएं कान को पार कर गई. पुलिस ने बताया, “उन्हें बारासात मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हमलावर फरार है और हम मामले की जांच कर रहे हैं.’’
क्या कहना है तृणमूल कांग्रेस का?
बारासात की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने बताया, “बिजन की मृत्यु पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने छात्र राजनीति से राजनीतिक करियर शुरू किया और तब से पार्टी के साथ थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.” पुलिस ने मारे गए टीएमसी नेता के मोबाइल फोन को जब्त किया और कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है. हत्या किस वजह से हुई? यह जानने के लिए मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की जा रही है.
बिजन का कुछ दिनों पहले जमीन कारोबारी गौतम दास के साथ झगड़ा हुआ था. रविवार रात को भी उसी को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद गोली मारी गई. वैसे, पुलिस इसे राजनीतिक हत्या नहीं मान रही है. बहरहाल, हर एक दृष्टिकोण से जांच हो रही है. खबर एबीपी.