मुंबई भगदड़ पर भड़के शेखर कपूर, सरकार को सुनाई खरी-खोटी
मुंबई में एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ की वजह से 22 लोगों की मौत हो गई। करीब 35 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। हादसा परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर हुआ। यह हादसा सुबह करीब 10.40 मिनट पर हुआ। उस वक्त बारिश हो रही थी और फुटओवर ब्रिज पर खासी भीड़ थी। पुलिस को संदेह है कि फुटओवर ब्रिज के पास तेज आवाज के साथ हुए शॉट सर्किट के कारण लोगों में दहशत फैल गई और वह भागने लगे। इसी कारण भगदड़ मच गई। इस पर लोग अपने अपने तरीके से दुख जता रहे हैं, लेकिन इस बीच फिल्ममेकर शेखर कपूर ने हादसे को लेकर कई ट्वीट किए, उन्होंने एक ट्वीट किया कि आज की हमारी राजनीति को लोगों की जान की कीमत से मापा जा रहा है।
शेखर कपूर के अलावा भी कई बॉलिवुड हस्तियों ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, कमजोर निर्माण+ओवर क्राउडेड पुल= टाइम बम। जाग जाओ!! ये कोई कीमत नहीं जिसे सबक सीखने के बाद चुकाया जाए।’
बॉलिवुड स्टार जॉन अब्राहम ने ट्वीट किया, ‘मैं ट्रेन से सफर करते हुए बड़ा हुआ हूं। जिस स्टेशन से मैं गुजरा करता था आज उसे इस हाल में देखकर दुख हो रहा है। इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के साथ हमारी दुआएं हैं।’
अनुपम खेर ने लिखा, ‘एलफिंस्टन में हुई भगदड़ से मौतें और जख्मी लोगों की खबर सुनकर भयभीत, दुखी और चिंतित हूं। मेरी प्रार्थना और श्रद्धांजलि।’