रावण का आधार कार्ड कैसे बनाओगे? वायरल हो रहा सरकार का यह जवाब
दशहरा त्योहार के मौके पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लोगों को विशेष रूप से शुभकामनाएं दी। ट्वीट में रावण की एक तस्वीर भी शेयर की गई। साथ ही लिखा गया, ‘दुनिया ने सुशासन की शक्ति को देखा। आइए सच्ची भावना के साथ हम आधार को जारी रखें।’ ट्वीट के जवाब में कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने लिखा, ‘सर रावण आधार कैसे हासिल कर सकता है? क्योंकि उसके दस सिर है। और दस आंख की पुतलियां हैं। मतलब दस जोड़े हैं।’ जिसका जवाब देते हुए लिखा गया, ‘रावण भारत में नहीं रहता है इसलिए आधार के लिए योग्य नहीं।’ आधार का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया है। ट्वीट को तीन हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।