दिल्ली: पूर्व किराएदार ने घर में घुसकर महिला की कर दी हत्या
करावलनगर इलाके की शिव विहार कॉलोनी में रविवार शाम को एक युवक ने घर में घुसकर मकान मालकिन की सिलबट्टे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। आरोपी महिला का पूर्व किरायादार है। वह महिला के कुंडल और घर में रखी नकदी लेकर फरार हो गया। महिला के बेटे की सूचना पर उसकी एक रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। करावलनगर, शिवविहार के गली नंबर-दो के एच ब्लॉक के मकान नंबर 108 में 55 साल की विमला देवी अपने पति 60 साल के चंद्रपाल व 10 साल के बेटे रोमन के साथ रहती थीं। चंद्रपाल साप्ताहिक बाजार में सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं। वह रविवार शाम भी काम पर निकले थे। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला उनका बेटा रोमन घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान लोनी में रहने वाला उनका पूर्व किराएदार 18 साल का नितेश मौका देखकर विमला के घर घुस गया। कुछ देर बाद जब वह घर से बाहर निकला तो रोमन ने उसे देख लिया और कारण पूछा। नितेश ने कहा कि वह पानी पीने के लिए आया था। इतना कहकर मौके से फरार हो गया। रोमन घर के अंदर पहुंचा तो कमरे में उसकी मां बेसुध पड़ी थी। उसके सिर से काफी खून निकल रहा था। रोमन ने पड़ोस में रहने वाली एक रिश्तेदार प्रीति को आवाज दी। प्रीति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला के सिर पर रसोई में इस्तेमाल सिलबट्टे से दो से तीन बार वार किया गया है। कुंडल छीनने के कारण विमला के कान भी जख्मी हो गए। पुलिस का अनुमान है कि आरोपी ने रसोई में ही महिला के सिर पर पीछे से वार किया और उसके बेसुध होने पर कमरे में घसीटता हुआ लेकर पहुंचा। इस वजह से घर में जगह-जगह खून फैल गया। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जांच में चंद्रपाल ने बताया कि नितेश का परिवार चार साल पहले उनके मकान में ऊपरी मंजिल पर किराए पर रहता था। इस वजह से उसका आना-जाना था। वह विमला को आंटी बुलाता था। लोनी चले जाने के बाद भी वह अक्सर मिलने के लिए आता था। वह साल भर से आना बंद कर दिया था। नितेश ने वारदात को अंजाम क्यों दिया यह अभी भी उसके लिए रहस्य बना हुआ है। पुलिस कई बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है।