कैंसर से अंतिम साँसें गिन रही मां की इच्छा पूरी करने के लिए AIIMS ICU के बाहर ही बेटी ने रचाई शादी, देखने वालों की आंखें हुईं नम

बिहार के पटना में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। जहां अक्‍सर शादियों के लिए बड़े-बड़े पंडाल बनाये जाते हैं या फिर कोई मैरेज हॉल बुक किया जाता है वहीं पटना में एक ऐसी शादी हुई, जिसे देख लोग हैरान हैं। जी हां इस अवोखी शादी में पटना के एम्स अस्पताल में शादी का मंडप सजा था और दूल्‍हा-दुल्‍हन ने इसी में सात फेरे लिए। इस शादी की सच्‍चाई जब लोगों को पता चली तो खुशी से उनकी आंखे भर आयी। लोग इस शादी की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि काश सभी को इसी तरह की संतान नसीब हो। दरअसल, कुछ दिनों पहले पटना एम्स में कैंसर पीडि़त महिला को भर्ती कराया गया था। महिला अस्पताल के बेड पर जीवन की अंतिम सांस गिन रही है। महिला की इच्छा थी कि उसकी बेटी की शादी उसके नजरों के सामने हो।

महिला की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए परिजनों ने लड़के की तलाश करने के बाद 18 अप्रैल को शादी की तारीख तय की गई। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंसर से पीड़ित महिला की तबीयत अचानक और ज्यादा बिगड़ गई। मां की हालत देखते हुए बेटी ने तुरंत शादी करने का फेसला किया। बेटी की इच्छा के बाद परिजन अस्पताल प्रबंधन से अनुमति लेने में जुट गए। प्रबंधन से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को आइसीयू के बगल के एक कमरे में शादी की मंडप सजाया गया और मंत्रोच्चारण के साथ रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई गई।

इस शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया। सिर्फ परिवार के चंद करीबी लोगों की मौजूदगी में ये अनोखा विवाह संपन्न हुआ। पटना एम्स के कई डॉक्टर व परिजनों ने वर-वधू को बधाई देकर विदा किया। आंखों के सामने बेटी की शादी की इच्छा पूरी होते देख महिला की आंखों के आंसू नहीं रुक रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *