जानिए आखिर क्यों ‘बादशाहो’ स्टार अजय देवगन बोले, ‘ट्रेड पंडित’ हैं ‘इडियट’?
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म बादशाहो कल यानी 1 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। वहीं अजय के लिए पिक्चर रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस नंबर्स कोई मायने नहीं रखता। जी हां, अजय देवगन ने कहा कि, पहले इस चीज को कोई नहीं छापता था लेकिन अब यह ट्रेंड के साथ शुरू हो चुका है। बॉक्स ऑफिस नंबर की बात बीते कुछ वक्त से ही शुरू हुई है। मेरे लिए बॉक्स ऑफिस मायने इस लिए रखता है क्योंकि इस पर पैसा लगाया जाचा है। जिस पर इनवेस्ट किया गया हो उस पर कमाई होना जरूरी हो जाता है।
लेकिन मेरे लिए यह चिंता का विषय ज्यादा न होकर प्रोत्साहन का होना ज्यादा जरूरी है। डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अजय कहते हैं, ’90 के दशक में कई ट्रेड पंडितों ने कहा था कि अजय देवगन कभी स्टार नहीं बनेगा। वह भी सिर्फ लुक्स की वजह से। मैं ऐसी चीजों और लोगों की फिक्र नहीं करता। मैं मानता हूं कि ज्यादातर ट्रेड पंडित इडियट होते हैं। आप उन्हें सीरियस्ली नहीं ले सकते।’
बता दें, मिलन लूथरिया निर्देशित फिल्म बादशाहो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। पहले ही दिन फिल्म ने 12 करोड़ 3 लाख का कलेक्शन किया। साथ ही यह भी साबित कर दिया कि यह आगे और बेहतर कर सकती है। अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल स्टारर इस फिल्म की कहानी आपको आपातकाल के उस दौर में ले जाएगी जिस समय भारत में राजनीतिक अशांति थी।
फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के पीछे के कारणों पर जाएं तो पहली वजह तो यही है कि फिल्म में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है और ज्यादातर एक्टर्स एक मशहूर चेहरा हैं जिनके फैन्स सिनेमाघरों में जरूर आएंगे। दूसरी वजह है फिल्म की कहानी जो काफी हट कर है और हकीकत के काफी करीब होने के चलते यह दर्शक को बांध कर रखती है। तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण वजह है इस फिल्म को मिलने वाली स्क्रीन्स, बता दें कि फिल्म को भारत में 2800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जो कि इसी के साथ रिलीज हुई फिल्म शुभ मंगल सावधान (1400 स्क्रीन्स) का दोगुना है।