Asia Cup 2018: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया, फाइनल में भारत से होगा सामना

अबू धाबी: मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन के अर्धशतकों के बाद मुस्तफिजुर रहमान की तूफानी गेंदबाजी से बांग्लादेश ने एशिया कप के सुपर चार मैच में बुधवार को यहां पाकिस्तान को 37 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उसका सामना भारत से होगा। बांग्लादेश ने मुशफिकुर (99) और मिथुन (60) के बीच चौथे विकेट की 144 रन की साझेदारी की बदौलत 48.5 ओवर में 239 रन बनाए। इन दोनों ने उस समय शतकीय साझेदारी की जब टीम 12 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

मुशफिकुर ने 119 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके जड़े जबकि मिथुन ने 84 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे। मुशफिकुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल के किसी भी प्रारूप में 99 रन पर आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (83) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर ने 43 रन देकर चार जबकि मेहदी हसन मिराज ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। इस जीत से बांग्लादेश तीन मैचों में चार अंक जुटाकर तालिका में भारत (पांच अंक) के बाद दूसरे स्थान पर रहा।

फाइनल में अब बांग्लादेश का सामना 28 सितंबर को दुबई में भारत से होगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत भी बेहद खराब रही और टीम ने 18 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। मेहदी हसन मिराज के पहले ही ओवर में फखर जमां (01) ने मिड आन पर रूबेल हुसैन को कैच थमाया। मुस्तफिजुर ने दूसरे ओवर में बाबर आजम (01) को पगबाधा किया और फिर अपने अगले ओवर में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (10) को विकेटकीपर मुशफिकुर के हाथों कैच कराया।

सलामी बल्लेबाज इमाल और अनुभवी शोएब मलिक (30) ने इसके बाद विकेटों के पतझड़ पर विराम लगाया। दोनों ने 13वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। ये दोनों हालांकि जब पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबारकर मजबूत स्थिति में ले जा रहे थे तब रूबेल की गेंद पर मुर्तजा ने मिडविकेट पर शोएब का शानदार कैच लपकते हुए इमाम के साथ उनकी 67 रन की साझेदारी का अंत किया। शोएब ने 51 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे। शादाब खान शुरू से ही जूझते दिखे और 24 गेंद में चार रन बनाने के बाद सौम्य सरकार की बाउंसर पर विकेट के पीछे लिटन दास को कैच दे बैठे जिससे पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन हो गया। सरकार का 33वें मैच में यह पहला विकेट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *