Asia Cup 2018: सालभर बाद भारत के पास आया चैंपियंस ट्रॉफी का बदला लेने का मौका
दुबई: एशिया कप-2018 के सबसे बहुप्रतिक्षित मुकाबले में बुधवार (19 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इससे पहले पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं जहां पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हॉन्गकॉन्ग को आठ विकेट से आसान मात दी थी. अब उसकी कोशिश अपने इसी विजयी क्रम को भारत के खिलाफ भी जारी रखने की होगी.
वहीं, एशिया कप की बात की जाए तो भारत ने छह बार पाकिस्तान को हराया तो वहीं पांच बार पाकिस्तान जीत हासिल करने में सफल रहा है. अब पाकिस्तान इस रिकॉर्ड को बराबरी पर लाना चाहेगा.