बेहतर ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार हुआ नर्वस का शिकार, जोरदार गिरावट के साथ बंद
Stock Market Today: मंगलवार 7 मई के कारोबारी सत्र में India Vix यानि वोलैटिलिटी इंडेक्स करीब 6.62 फीसदी के उछाल के साथ 17.64 पर जा पहुंचा जो कि एक साल की अवधि का हाई है.
Stock Market Closing On 7 May 2024: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में उठापटक बढ़ती जा रही है. लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज के मतदान के साथ ही 50 फीसदी सीटों के लिए मतदान पूरा हो जाएगा. लेकिन इसके साथ ही बाजार नर्वस का शिकार होता जा रहा है जिसका पता India Vix से पता लगता है जो कि आज के कारोबारी सत्र में एक साल के निचले लेवल पर जा फिसला है. बाजार में सबसे ज्यादा मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की पिटाई हुई है. बैंकिंग ऑटो एनर्जी शेयरों में गिरावट के चलते बीएसई सेंसेक्स 384 अंकों की गिरावट के साथ 73,511 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140 अंकों की गिरावट के साथ 22,302 अंकों पर क्लोज हुआ है.खबर एबीपी.