जीएसटी की उधड़ती परतें
पी. चिदंबरम माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की परिकल्पना अच्छी थी, और अच्छी है। यह ऐसी कर-प्रणाली है जो थोड़े-बहुत हेर-फेर के साथ एक सौ साठ देशों में लागू है, पर बुनियादी सिद्धांत यह है कि अगर कोई छूट या रियायत न दी जाए, तो यह सभी वस्तुओं और सेवाओं के लिए एक दर वाली कर-प्रणाली है। मुख्य आर्थिक सलाहकार ने आरएनआर (यानी रेवेन्यू न्यूट्रल रेट- राजस्व तटस्थ दर, ऐसी दर जिससे जीएसटी के तहत केंद्र और राज्यों को राजस्व का नुकसान न हो) की बाबत सरकार को सौंपी अपनी
» Read more